पंकज के हत्यारों के अवैध कब्जे पर चला साय सरकार का बुलडोजर, स्वजन ने गृह मंत्री शर्मा से न्याय की लगाई थी गुहार
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। बीते कुछ दिन पहले सरकंडा क्षेत्र के ग्राम खमतराई में ड्राइवर की बेरहमी से हत्या करने वालों के खिलाफ पुलिस के बाद अब प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। आरोपित ने मुक्तिधाम पर कब्जा कर लिया था। नगर निगम की टीम ने रविवार की सुबह आरोपित के अवैध कब्जे को हटा दिया है। साथ ही निर्माण सामग्री जब्त कर ली है। शेष कब्जे को जल्द हटा देने का अल्टीमेटम दिया गया है।
छत्तीसगढ़ की सरकार भी अब योगी सरकार की राह पर चल पड़ी है। अपराधियों के ठिकाने पर यहां भी बुलडोजर चलने पर लगे हैं। सरकंडा क्षेत्र के ग्राम खमतराई में बुधवार को ठेकेदार और उसके रिश्तेदारों ने ड्राइवर पंकज उपाध्याय की बेरहमी हत्या कर दी। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्या के मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत छह आरोपित को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला और नाबालिग शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर की बर्बरता सामने आने के बाद लोगों में रोष है। शनिवार को पंकज के पिता धनीराम ने मोबाइल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा से बात की। इस दौरान उन्होंने आपबीती बताते हुए आरोपित के मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग की। इधर नवनियुक्त एसपी रजनेश सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद रविवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। निगम की टीम ने आरोपित के मुक्तिधाम स्थित कब्जे को हटा दिया है। कुछ सामान को एक दिन के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। वहीं, निगम अमने ने निर्माण सामग्री जब्त की है। तीन दिन पहले सरकंडा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ब्राह्मण युवक की हत्या और उसके साथी को अधमरा कर दिए जाने के मामले में बिलासपुर नगर निगम ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। एक दिन पहले पीड़ित के पिता ने गृह मंत्री के साथ वीडियो कॉल में ऐसी मांग की थी। गोपी सूर्यवंशी और उसके भाइयों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया जा रहा था, जिसके लिए सड़क पर ही बिल्डिंग मटेरियल रखा हुआ था, जिसे हटाने के विवाद में गोपी सूर्यवंशी और उसके रिश्तेदारों ने पंकज उपाध्याय की मार मार कर हत्या कर दी। इस मामले में जांच के बाद गोपी सूर्यवंशी, शिवा सूर्यवंशी, सल्लू सूर्यवंशी रुपेश सूर्यवंशी की प्रॉपर्टी सरकारी भूमिपर अतिक्रमण कर बनाई गई पाई गई, जिन्हें नोटिस देकर उनके अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।