छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर
भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय प्रवास में आज नया रायपुर अटल नगर में NCB के कार्यालय का उद्घाटन किया।
https://x.com/AmitShah/status/1827597953370091995?t=865TDoaF1Ggy8UDMz_eqfw&s=19
दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ भी शाह की रिव्यू मीटिंग होगी। करीब 4 बजे रायपुर एयरपोर्ट से शाह दिल्ली रवाना होंगे। इससे पहले शनिवार को शाह ने कहा था कि, मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। इससे पहले रायपुर में 7 राज्यों के अफसरों के साथ बैठक की।
https://x.com/AmitShah/status/1827597953370091995?t=kl78g8qYbs2Bw0GAaFBBUQ&s=19
अमित शाह ने बताया था कि, आज की मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ फैसले लिए हैं। जो लोग वामपंथी उग्रवाद के लंबे समय के प्रभाव के कारण निरक्षर रह गए हैं, उनको साक्षर बनाया जाएगा। चाहे उनकी आयु कोई भी हो। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार का गृह मंत्रालय एक अभियान चलाएगा।इस कार्यालय के खुलने से छत्तीसगढ़ के युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने का काम आसानी से हो सकेगा।