राजनीति

मोदी 8 जून को नहीं लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, वक्त के साथ बदली तारीख

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अगली सरकार का भी दावा पेश कर दिया था। ऐसे में खबर यही थी कि 8 जून को मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन सूत्रों का दावा है कि अब मोदी 9 जून की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है। ऐसे में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार बनते दिख रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी वेट एंड वॉच की स्थिति में रहते हुए सरकार बनाने की कवायद तेज किए हुए है। यदि किन्हीं कारणों से मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार नहीं बन पाती है तो फिर इंडिया अन्य दलों व आजाद सांसदों को मिलाकर सरकार बनाने की कोशिश कर सकता है। भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं होने के कारण सरकार बनाने को लेकर अनेक तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव परिणाम आने के बाद 5 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया था। इसके साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया गया था। यही नहीं बल्कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को बैठक के दौरान सभी दलों ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया था। इस पूरी कवायद को देखते हुए कहा जा रहा था कि 8 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। अब सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे आयोजित होगा।  

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button