जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी ने की अमित शाह से मुलाकात, क्या भाजपा में होंगे शामिल?
छत्तीसगढ़ उजाला
दिल्ली (छत्तीसगढ़ उजाला)। इन दिनों जनता कांग्रेस के सुप्रीमों और पूर्व विधायक अमित जोगी राजधानी दिल्ली के दौरे पर। ऐसे में यहाँ उन्होंने अप्रत्याशित तौर से भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार और देश के गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की हैं। इस मुलाकात की जानकारी खुद अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। हालांकि अमित ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया हैं लेकिन कयास लगाने जाने लगे हैं कि क्या अमित जोगी और उनकी पार्टी क्या नई सियासी जमीन तलाश रहे हैं? क्या अमिति जोगी भाजपा से गठबंधन कर रहे हैं या भगवा दल में पार्टी का विलय हो रहा हैं? वही ऐसे कयास की अपनी वजहें भी हैं।
हर बार के नतीजों के उलट इस बार प्रदेश भर से जोगी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया हैं। उनका कोई भी प्रत्याशी विधानसभा नहीं पहुँच पाया। राष्ट्रीय दलों की आंधी ऐसी चली कि कोटा से विधायक की प्रबल दावेदार रही डॉ रेणू जोगी को भी इस बार हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह पाटन से खुद अमित जोगी तो अकलतरा से ऋचा जोगी की जमानत जब्त हो गई। आपको बता दें अमित जोगी ने कुछ दिन पहले ही अपनी मां रेणु जोगी के साथ प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे थे।