मिनीबस्ती में बदमाशों ने प्लंबर पर ब्लेड से कर दिया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सिविल लाइन क्षेत्र के मिनीबस्ती में बदमाशों ने प्लंबर पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल प्लंबर ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जरहाभाठा के ओमनगर में रहने वाले मोहित गेंदले प्लंबर हैं। गुरुवार को वे मिनी बस्ती में रहने वाली अपनी भाभी संगीता के घर जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी अश्वनी गेंदले और भतीजी हसीना भी थी। वे अपनी भाभी के घर के पास ही पहुंचे थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले छुट्टन और पकला ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने प्लंबर की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बीच उन्होंने प्लंबर पर ब्लेड से हमला किया। इससे उनके हाथ, पेट, सीना और गले में चोटें आईं। घायल प्लंबर ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद लहूलुहान प्लंबर सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचा। उसने घटना की शिकायत पुलिस से की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।