बिलासपुर

*हेड कांस्टेबल की घर के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश, अब तक कारण अस्पष्ट* *भाजपा शासन में बिलासपुर हुआ एक बार फिर शर्मसार, IPS राहुल शर्मा की मौत कैसे हुई, आज तक बनी पहेली की सत्ता में आते ही आत्महत्या को मजबूर.?

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सरकंडा थाने में प्रधान आरक्षक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस ने स्वजन से घटना के संबंध में जानकारी ली है। पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

सरकंडा के मोपका में रहने वाले लखन मेश्राम(53) प्रधान आरक्षक थे। उनकी पोस्टिंग सरकंडा थाने में थी। गुरुवार की शाम ड्यूटी के बाद वे घर गए। रात करीब 11 बजे वे घर से निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं गए। स्वजन ने इसकी जानकारी सरकंडा थाने में दी। इस पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम उनकी तलाश कर रही थी। इधर स्वजन भी उनकी तलाश में लगे थे। इसी बीच किसी ने उनकी लाश घर के पास ही पेड़ पर लटकते देखकर सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।

बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक लखन मेश्राम सरकंडा थाने में मालखाना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि थाने में पदस्थ अधिकारी उन पर मालखाने में जब्त सामान को न्यायालय में पेश करने का दबाव बना रहे थे। गुरुवार की शाम इसी बात को लेकर अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई थी। इस पर उन्होंने कम समय में मालखाने से सामान निकालकर न्यायालय में पेश कर पाने में असमर्थता जताई थी।
सरकंडा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा ने बताया कि प्रधान आरक्षक लखन मेश्राम जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान आरक्षक बेहद सरल व्यक्ति थे। पुलिस की ड्यूटी के दौरान भी वे लोगों से सहजता से पेश आते थे। घटना की जानकारी मिलते ही थाने में पदस्थ जवानों और अधिकारियों को सहसा यकीन नहीं हो पाया। उन्होंने स्वजन से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच की बात कही है।

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने पूछा

•ग्रह मंत्री विजय शर्मा, बिलासपुर के आदिवासी वर्ग से हवलदार लखन मेश्राम की मौत पर ख़ामोश क्यों है। हवलदार की हत्या की गई है या आत्महत्या, पुलिस खुलासा करे किस अधिकारी की प्रताड़ना से हुई मौत और क्यों.?

•सरकार जाँच पर लीपा पोती नही, न्याय करे आदिवासी भाई लखन मेश्राम और उनके परिवार के साथ।

• आरोप – पुलिस ने ही बिलासपुर को किया शर्मसार, IPS राहुल शर्मा की मौत कैसे हुई, आज तक बनी पहेली।

अभी कुछ ही देर पहले कांग्रेस नेता और नगर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने एक बयान जारी कर सरकंडा थाना में पदस्थ रहे हेड कांस्टेबल लखन मेश्राम की आत्महत्या के मामले में बीजेपी सरकार और पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा किया है। पूर्व विधायक ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि आदिवासी वर्ग से आने वाले स्वर्गीय लखन मेश्राम की की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुईं। पांडेय ने अपने बयान में पूछा है कि भाई लखन को किस पुलिस अधिकारी ने ड्यूटी में प्रताड़ित किया और क्यों और उनकी की मौत हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पुलिस क्यों नहीं कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button