रायपुर

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव बनाए गए आईपीएस राहुल भगत*

छत्तीसगढ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राहुल भगत को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के पद पर नवीन पदस्थापना दी है। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया गया है। वे राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़, छुईखदान गंडई,मोहन-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वे सीएम साय के साथ पहले भी काम कर चुके हैं और उनके विश्वनसनीय ऑफिसर माने जाते हैं।
उनका जन्म 15 अक्टूबर 1974 को हुआ था। 2004 में यूपीएससी निकालकर 22 अगस्त 2005 को उन्होंने आईपीएस की सेवा ज्वॉइन की। बेहद साफ सुथरी छवि के आईपीएस राहुल भगत छत्तीसगढ़ में नारायणपुर, कांकेर, रायगढ़ और कवर्धा के एसपी रह चुके हैं। भगत स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी भी रहे हैं।

दूसरी ओर पिछले दिनों रिटायर्ड एडीजी राजेश मिश्रा को ओएसडी पीएचक्यू बनाया गया है। संविदा नियुक्ति पाने वाले वे तीसरे ऑफिसर हैं। इनसे पहले डीएम अवस्थी और संजय पिल्ले संविदा पर काम कर रहे हैं। राजेश मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं।

Related Articles

Back to top button