बेमेतरा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर आज शनिवार को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने साजा में बड़ा प्रदर्शन किया है। समाज ने 5 मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में रायपुर में आंदोलन की चेतावनी दी है। दरअसल, ये पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के ग्राम चेचानमेटा में 13 अक्टूबर के रात की है। यहां आदिवासी युवक मनीष मंडावी के साथ विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू ने मारपीट किया था। 15 अक्टूबर को पीड़ित युवक व आदिवासी समाज प्रमूख ने थाना में जाकर एफआईआर करवाया। साजा पुलिस ने आरोपी कृष्णा साहू के खिलाफ धारा 3-LCG, 115(2), 296, 3(5), 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया।
इसके कुछ दिन बाद कृष्णा साहू के आवेदन पर पुलिस ने आदिवासी युवक मनीष मंडावी, ओमप्रकाश मंडावी, गोविंद मंडावी, तिलेश नेताम के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 309, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया। अब तक आरोपी कृष्णा साहू को सार्वजनिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। यहीं कारण है कि समाज ने कृष्णा साहू के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।
समाज ने अपने ज्ञापन के माध्यम से 5 मांग रखी है, जिसमें आरोपी कृष्णा साहू व उसके साथी को अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित मनीष मंडावी व उनके साथियों पर दुर्भावनापूर्वक फर्जी एफआईआर को निःशर्त निरस्त किया जाए। गोंड समाज अन्य तीन युवक पर दुर्भावनापूर्वक धारा 151 के तहत मुकदमा समाप्त किया जाए। जांच को प्रभावित करने वाले साजा एसडीएम को हटाया जाए। साजा थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा को हटाया जाए।