बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोटा क्षेत्र के औंरापानी डेम घूमने के लिए गई युवती से छेड़छाड़ और उसके दोस्त से लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आसपास के गांव में तलाशी अभियान चलाया। युवती के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है।
कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि बिलासपुर में रहने वाली युवती अपने दोस्त के साथ औंरापानी डेम घूमने के लिए आई थी। घूमते हुए दोनों सुनसान जगह की ओर चले गए। इसी दौरान तीन युवकों ने उन्हें रोककर युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर युवकों ने युवती के दोस्त से मारपीट की। साथ ही उसके रुपये लूट लिए। इसके बाद तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। किसी तरह कोटा थाने पहुंचे युवक और युवती ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने छेड़छाड़ और लूट का मामला दर्ज कर आसपास के गांव में आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि मझगांव में रहने वाले राकेश जायसवाल(34), विकास यादव(20) और धर्मेंद्र श्रीवास(29) ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम ने गांव में दबिश देकर तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।