गौरेला पेंड्रा मरवाही

जीपीएम एसपी भावना ने किया पदभार ग्रहण,कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से सौजन्य मुलाकात की

छत्तीसगढ उजाला

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ उजाला)। जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और नई पदस्थापना के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिले की प्रथम महिला पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यभार ग्रहण

राज्यशासन के हाल में ही हुए आदेश पर जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल का स्थानांतरण चौथी वाहनी माना रायपुर तथा बेमेतरा में पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता का स्थानांतरण जीपीएम हुआ है।

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। भावना गुप्ता 2014 बैच की आईपीएस ऑफिसर है जिनकी नौकरी की शुरुआत पश्चिम बंगाल से प्रारंभ हुई, 2020 में छत्तीसगढ़ केडर अलाट होने के बाद सूरजपुर, अंबिकापुर, बेमेतरा जिले की पुलिस अधीक्षक रहीं।

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आगमन पर जिला पुलिस बल की टुकड़ी ने गाड ऑफ ऑनर दिया। उपरांत राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों व कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी से रूबरू होकर उनका परिचय एवम् जिले के बारे जानकारी प्राप्त किए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनता से अच्छा व्यवहार किया जावे आपका काम जनता को दिखना चाहिए। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आम जनता से जुड़कर अच्छे कार्य किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button