*देश की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल होने सेजेस स्कूल और फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा के बच्चों को प्रेरित किया गया*
छत्तीसगढ उजाला
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ उजाला)। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑलनाइन पंजीयन चल रहा है। देश की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पंजीयन कराने प्रेरित किया जा रहा हैै। इसी कड़ी में आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय और फिजीकल कॉलेज पेण्ड्रा के बच्चों को भारतीय सेना मे अग्निवीर भर्ती के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे और डिप्टी कलेक्टर नीतिश वर्मा ने फिजिकल कॉलेज पेंड्रा में आयोजित स्काउट गाइड के कैंप को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी दी और उन्हे भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों का कैरियर मार्गदर्शन भी किया एवं भविष्य में किस प्रकार की सेवा में जा सकते हैं एवं किस प्रकार से देश की सेवा कर सकते हैं के बारे में भी बताया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को जीवन में अनुशासन का महत्व के बारे में बताया। उन्होने सड़क सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। साइबर काईम को ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट और मोबाईल का उपयोग सावधानी से करने कहा। उन्होने बच्चों को सड़क सुरक्षा की भी जानकारी दी तथा सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर ही वाहन का उपयोग करने की समझाइस दी। इस दौरान बच्चों ने स्काउट गाईड में और विभिन्न कैम्पों में प्राप्त अपने अनुभव भी साझा किए।