गौरेला पेंड्रा मरवाही

चार अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने 160 किलो गांजा समेत धर दबोचा; 51 लाख से अधिक बताई जा रही कीमत

छत्तीसगढ़ उजाला

 

जीपीएम (छत्तीसगढ़ उजाला)। ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 160 किलो गांजा जब्त किया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त दो कार और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। मुख्य आरोपी पर पहले भी दो बार एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर और शहडोल के रहने वाले हैं।

गौरेला थाना पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना के बाद गौरेला पुलिस और साइबर सेल की मदद से गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी इलाके में नाकाबंदी कर गांजा तस्करी करने वाले दो वाहन को रोककर जांच की गई। दोनो संदिग्ध कारों से पुलिस ने 160 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपियों के पास से जब्त कुल माल की कीमत 51 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है।

मामले में चार आरोपी विश्वनाथ राठौर, सोनू राठौर जैतहर, ,अनूपपुर प्रदीप पटेल छूल्हा अनूपपुर और किशन पटेल जयसिंहनगर, शहडोल को गांजा तस्करी पकड़े गए हैं। मुख्य सरगना विश्वनाथ राठौर पर शहडोल और रतनपुर थाने में एक-एक एनडीपीएस के साथ आर्म एक्ट में कार्रवाई पहले भी हो चुकी है। जबकि बाकी आरोपियों का पुलिस इतिहास पता लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि आचार संहिता खत्म होने के बाद खत्म हुई नाकेबंदी का फायदा उठाकर अब इस तरह की अवैध गतिविधियां तेजी से प्रारंभ हो रही है, जिस पर पुलिस लगाम लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button