*राजनैतिक दलों की मौजूदगी में इव्हीएम मशीनों के प्रथम स्तर की जांच 5 फरवरी से*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। इव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के प्रथम स्तर की जांच मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की मौजूदगी में 5 फरवरी से की जाएगी। जांच की कार्यवाही न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में 5 फरवरी से 14 फरवरी तक सवेरे 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। मशीनों की जांच अवकाश के दिनों में भी जारी रहेगी।
जांच के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राजकीय दलों के अध्यक्ष द्वारा अधिकृत एक-एक प्रतिनिधि को हॉल में उपस्थित रहने की अनुमति होगी। उपस्थित रहने वाले प्रतिनिधि को कार्यालय द्वारा एन्ट्री पास जारी किया जाएगा व उन्हें पासपोर्ट साइज फोटो एवं परिचय पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के मोबाइल, सेल फोन, स्पाई पेन, कैमरा अथवा अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक सामग्री ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।