शराब घोटाला और नकली होलोग्राम प्रकरण में पूछताछ के लिए मेरठ जेल से जल्द अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को रायपुर लाया जाएगा
छत्तीसगढ़ उजाला
रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शराब घोटाला और नकली होलोग्राम प्रकरण की पूछताछ करने के लिए मेरठ जेल से जल्दी ही अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को रायपुर लाया जाएगा। साथ ही रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की जाएगी। ईडी के आवेदन पर विशेष न्यायाधीश ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद टीम प्रोडक्शन वारंट लेकर मेरठ कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराएगी।
ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में अनवर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेजा था। इस बीच हाई कोर्ट से जमानत के बाद 19 जून को जेल से अनवर के बाहर आते ही यूपी एसटीएफ की टीम प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।
वहीं, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए एपी त्रिपाठी को भी साथ लेकर गई। तब से दोनों मेरठ जेल में बंद हैं। दोनों आरोपितों के अलावा अन्य के खिलाफ भी नोएडा में नकली होलोग्राम का केस दर्ज है। इसी केस में पूछताछ के सिलसिले में प्रोडक्शन के आधार पर अनवर ढेबर को यहां से मेरठ ले जाया गया था।
होलोग्राम जमीन में दबाने वाले दीपक को राहत नहीं
शराब की बोतले पर लगने वाले नकली होलोग्राम को जलाने के बाद धनेली स्थित अनवर ढेबर के पिता के खेत में गड्डा खोदकर दबाने के आरोप ने जेल भेजे गए दीपक दुआरी की अग्रिम जमानत की याचिका विशेष कोर्ट खारिज कर चुकी है।
पूछताछ के दौरान दीपक और प्रिज्म होलोग्राम के रायपुर यूनिट के प्रभारी दिलीप पांडेय से नोएडा और रायपुर के जीएसटी भवन में प्रिंट करने और आपूर्ति करने के साथ ही धनेली स्थित गोदाम में होलोग्राम रखने और जलाने के बाद वहीं खेत में गड्डा खोदकर छिपाने में संलिप्तता मिली है।