राज्य

लाजपत नगर के आई 7 अस्पताल में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं 

नई दिल्ली । दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर के आई 7 अस्पताल में आज सुबह 11.30 बजे आग लग गई दमकल की 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में आई 7 चौधरी आई सेंटर में आग किस वजह से लगी है अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई है। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में आज सुबह 11.30 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके तुरंत बाद दमकल की 16 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

News Desk

Related Articles

Back to top button