बिलासपुर

टायलेट पर मिली तीन दिन पुराना हेल्फर की लाश, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा चीरघर

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सिरगिट्टी क्षेत्र के निजी संस्थान में हेल्पर की दो दिन पुरानी लाश मिली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक आए दिन नशा करता था। पुलिस की टीम साथी कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

सिरगिट्टी टीआई भारती मरकाम ने बताया कि मुंगेली जिले के पथरिया में रहने वाले मनोज धुरी(24) निजी संस्थान में हेल्पर का काम करते थे। वे सिरगिट्टी में अपने परिचित के साथ रहते थे। दो दिन पहले वे ड्यूटी पर आए थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को उनके साथ काम करने वालों ने बताया कि कंपनी के एक टायलेट से बदबू आ रही है। टायलेट अंदर से बंद है। इस पर कंपनी के कुछ लोगों ने रोशनदान से झांककर टायलेट के अंदर देखा। वहां पर युवक की लाश पड़ी थी। इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई। पुलिस की मौजूदगी में टायलेट का दरवाजा तोड़कर युवक की लाश को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना स्वजन को देकर शव चीरघर भेज दिया गया। स्वजन की मौजूदगी में पीएम कराया गया है। पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक आए दिन नशा करता था। पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button