*स्वर्णकार समाज की दानशुदा भूमि व सामाजिक भवन पर अवैध कब्जा और निर्माण, कलेक्टर से शिकायत*
छत्तीसगढ़ उजाला - 8909144444

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रगतिशील युवा स्वर्णकार समाज की दानशुदा भूमि व सामाजिक भवन पर अवैध कब्जा और निर्माण को लेकर समाज में भारी आक्रोश है। इसे लेकर समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से शिकायत की है। साथ ही सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
समाज के मीडिया प्रभारी पवन सोनी ने बताया कि प्रगतिशील युवा स्वर्णकार समाज एक पंजीकृत संस्था है, जिसे वर्ष 2008 में स्वर्गीय रमाकांत स्वर्णकार द्वारा अपनी स्वअर्जित भूमि धर्मार्थ रूप से दान में दी गई थी। इस भूमि पर शासन से स्वीकृत अनुदान के माध्यम से सामाजिक भवन का निर्माण कराया गया, जिसका उपयोग वर्षों से समाज और स्थानीय नागरिकों के सामाजिक कार्यक्रमों, सुख-दुख में किया जाता रहा है। आरोप है कि दानदाता के निधन के बाद उनके वारिसानों ने समीप की भूमि एक निजी व्यक्ति अभिषेक सोनी को विक्रय कर दी।
इसी का हवाला देकर संबंधित व्यक्ति ने समाज की दानशुदा भूमि पर स्थित भवन का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया और वहां अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान भवन में रखा समाज का सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अस्त-व्यस्त कर दिए गए।
स्वर्णकार समाज का कहना है कि दानपत्र के बाद उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का हस्तांतरण या कब्जा अवैधानिक है। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल अवैध निर्माण हटाया जाए, भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। साथ ही दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।



