छत्तीसगढरायपुर

राज्य शासन ने तीन IAS अधिकारियों की पदस्थापना में किया बदलाव, नई जिम्मेदारियाँ सौंपीं


रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)-। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों की पदस्थापना में आज महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त सचिव तथा रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा को अब बस्तर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
वहीं, सचिव श्रीमती किरण कौशल को आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसी क्रम में नगर एवं ग्राम निवेश तथा छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के आयुक्त अविनाश कुमार शरण को रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
राज्य शासन के इस प्रशासनिक फेरबदल को सुचारु कार्यप्रणाली और विकास कार्यों को गति देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button