ASP राजेंद्र जायसवाल पर गंभीर आरोप, वायरल वीडियो के बाद सस्पेंशन तय
गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, IG ने दिए जांच के आदेश

बिलासपुर/मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)
बिलासपुर जिले के निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेंद्र जायसवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। यह वीडियो एक स्पा संचालक द्वारा गोपनीय तरीके से रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है, जिसमें ASP राजेंद्र जायसवाल पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
स्पा संचालक का दावा है कि उनसे स्पा संचालन के बदले नियमित रूप से पैसों की मांग की जा रही थी। पैसे देने से इनकार करने पर उन्हें ASP के कार्यालय बुलाया गया, जहां इस कथित मुलाकात के दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया गया। संचालक ने स्पष्ट किया है कि उनके स्पा सेंटर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि न तो होती है और न ही इसकी अनुमति दी जाती है, ऐसे में वसूली का कोई औचित्य नहीं बनता।
पीड़ित स्पा संचालक ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस महानिरीक्षक (IG) से की है। शिकायत के साथ उन्होंने ऑडियो और वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं, जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया है।
IG ने दिए त्वरित जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। जांच की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), बिलासपुर को सौंपी गई है। SSP को निर्देशित किया गया है कि वे वायरल वीडियो, ऑडियो क्लिप और शिकायत में दर्ज सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर 7 दिनों के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
गृहमंत्री का सख्त रुख
इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का भी कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ASP राजेंद्र जायसवाल की कथित हरकतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट कहा है कि उन्हें निलंबित (सस्पेंड) किया जाएगा। गृहमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि जांच में दोष सिद्ध होने पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल यह मामला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली व जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर रहा है। सभी की नजरें अब जांच रिपोर्ट और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।



