छत्तीसगढरायपुर

1000 करोड़ से ज्यादा की GST-आयकर चोरी का आरोप, ननकीराम कंवर ने PMO से की उच्चस्तरीय जांच की मांग

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने राज्य में दवा कारोबार से जुड़े एक बड़े घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से शिकायत की है। कंवर ने PMO के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा को पत्र लिखकर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की GST और आयकर चोरी की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कंवर का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में GST विभाग, ड्रग कंट्रोल ऑफिस, दवा कंपनियों और व्यापारियों की मिलीभगत से एक संगठित सफेदपोश सिंडिकेट वर्षों से सक्रिय है, जो फर्जी हॉस्पिटल सप्लाई के नाम पर सरकार को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है।
फर्जी हॉस्पिटल ऑर्डर से खुला बाजार भरा
शिकायत पत्र में कहा गया है कि राज्य और केंद्र के सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी औद्योगिक इकाइयों के अस्पतालों—जैसे बालको हॉस्पिटल, NTPC, SECL, भिलाई स्टील प्लांट, CSEB, ESIC, NMDC, जिंदल, लैंको सहित अन्य अस्पतालों—के नाम पर फर्जी क्रय आदेश तैयार किए जाते हैं।
इन ऑर्डरों के आधार पर दवा कंपनियों से 100 रुपये की दवा 30–40 रुपये में रियायती दर पर निकाली जाती है और फिर इन्हें खुले बाजार में 70–80 रुपये में बिना बिल बेचा जाता है।
हर साल 1000–1200 करोड़ का फर्जी कारोबार
कंवर के अनुसार यह गोरखधंधा कई वर्षों से पूरे प्रदेश में चल रहा है, जिसमें हर साल 1000 से 1200 करोड़ रुपये की दवाओं के फर्जी ऑर्डर दिखाए जाते हैं। इससे न सिर्फ GST और आयकर की भारी चोरी हो रही है, बल्कि सरकार को प्रत्यक्ष रूप से अरबों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
नामचीन दवा कंपनियां भी आरोपों के घेरे में
शिकायत में कई बड़ी और नामचीन दवा कंपनियों के नाम भी शामिल हैं, जिनमें
एबॉट इंडिया, बायोकॉन, रैनबैक्सी, मैनकाइंड, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, एल्केम, टोरेंट, सीरम इंस्टीट्यूट, जायडस, हिमालय ड्रग्स सहित अन्य कंपनियां बताई गई हैं।
केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
ननकीराम कंवर ने मांग की है कि इस गंभीर आर्थिक अपराध में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों, दवा कंपनियों और डीलरों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर राशि की वसूली की जाए।
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए, तो अरबों रुपये के घोटाले उजागर हो सकते हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button