CBI का बड़ा एक्शन: झांसी में सेंट्रल GST की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी रिश्वत कांड में गिरफ्तार, 1.5 करोड़ की डील का खुलासा

झांसी(छत्तीसगढ़ उजाला)
सेंट्रल GST विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झांसी में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर (IRS अधिकारी) प्रभा भंडारी को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि करोड़ों की घूस डील की पूरी साजिश उन्हीं के निर्देश पर रची गई थी।
CBI ने इससे पहले GST के दो सुपरिटेंडेंट को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों अधिकारियों ने खुलासा किया कि वे अपने सीनियर अफसर प्रभा भंडारी के इशारे पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपये में केस रफा-दफा करने की डील तय हुई थी, जिसकी पहली किस्त के तौर पर 70 लाख रुपये लिए जा रहे थे।
फोन कॉल ने खोली पोल
CBI ने ट्रैप के दौरान एक सुपरिटेंडेंट से प्रभा भंडारी को फोन करवाया। कॉल पर कहा गया—
“पार्टी से 70 लाख आ गए हैं।”
इस पर प्रभा भंडारी ने जवाब दिया—
“बहुत बढ़िया, इस रकम को गोल्ड में कन्वर्ट कराकर मुझे दे दो।”
यही बातचीत CBI के लिए सबसे अहम सबूत बन गई।
दिल्ली से गिरफ्तारी, झांसी में छापा
घटना के समय प्रभा भंडारी दिल्ली में मौजूद थीं, जहां से CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं झांसी स्थित उनके फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 4 घंटे तक तलाशी ली गई। तलाशी में सोना, नकदी और प्रॉपर्टी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

जय दुर्गा हार्डवेयर केस से जुड़ा मामला
करीब 12–13 दिन पहले सेंट्रल GST टीम ने झांसी के जय दुर्गा हार्डवेयर प्रतिष्ठान पर टैक्स चोरी की शिकायत पर छापा मारा था। इस दौरान करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, इस केस को दबाने के लिए पहले डेढ़ करोड़ से दो करोड़ रुपये तक की रिश्वत की मांग की गई थी। यह सौदेबाजी एडवोकेट नरेश कुमार गुप्ता के माध्यम से फर्म के प्रोपराइटर राजू मंगनानी से की जा रही थी। शिकायत CBI तक पहुंचते ही एजेंसी ने अफसरों के फोन नंबर सर्विलांस पर डाल दिए और जाल बिछाकर पूरे रिश्वत नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।
कई ठिकानों पर CBI की दबिश
CBI टीम ने नरेश कुमार गुप्ता, राजू मंगनानी और अन्य संबंधित लोगों के घरों पर भी दबिश दी। देर शाम टीम ने दोबारा डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी और अनिल तिवारी के ठिकानों पर पहुंचकर कार्रवाई की।
भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार
इस कार्रवाई को सेंट्रल GST विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर CBI की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। मामले में आगे और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।




