खेलब्रेकिंग न्यूज

*भारतीय मुक्केबाज़ आज दुबई में करेंगे दमदार चुनौती पेश, डॉ. राकेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को दो भारतीय बॉक्सरों ने विजय प्राप्त की:*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

दुबई (छत्तीसगढ़ उजाला)। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) मैन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय दल पूरी तैयारी के साथ रिंग में उतरने को तैयार है। इस समय इंडियन बॉक्सिंग टीम दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही है, जहां शुक्रवार 05 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक दौर (Preliminaries) के मुकाबले खेले गये।

भारतीय दल के मुक्केबाज़ों से आज मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। टीम मैनेजमेंट और प्रशिक्षकों ने विश्वास जताया कि खिलाड़ी बेहतर लय में हैं और जीत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

आज रिंग में उतरे चार भारतीय बॉक्सर:

शुक्रवार शाम 5 बजे (17:00) से विभिन्न भार वर्गों में भारतीय खिलाड़ी अपने मुकाबले खेले:

• 48 किग्रा – देवेंद्र सोलंकी

• 67 किग्रा – पर्वेन कुमार

• 80 किग्रा – पर्वेश कुमार

• 86 किग्रा – हरपाल सिंह

• 92 किग्रा – बिक्रमजीत सिंह

डॉ. राकेश मिश्र की अध्यक्षता में आईएबीएफ के गुरुवार को दो भारतीय बॉक्सरों ने विजय प्राप्त की:

इन मुकाबलों को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। बॉक्सिंग प्रेमी और खेल जगत से जुड़े लोग भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएँ भेज रहे हैं। गुरुवार को तीन

लाइव मुकाबलों का प्रसारण

चैंपियनशिप के लाइव मुकाबले ऑनलाइन देखे जा सकते हैं।आज के मुक़ाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button