गौरेला पेंड्रा मरवाही

जोगीसार में महिंद्रा एग्री सोल्यूशन लिमिटेड द्वारा फसल प्रदर्शन एवं किसान संगोष्ठी संपन्न — किसानों को मिली उन्नत बीज किस्मों और आधुनिक खेती तकनीक की जानकारी


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)
जिला जीपीएम के ग्राम पंचायत जोगीसार में महिंद्रा एग्री सोल्यूशन लिमिटेड के तत्वावधान में फसल प्रदर्शन एवं किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, उन्नत बीज किस्मों और आधुनिक खेती के तौर-तरीकों की जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी के विशेषज्ञों ने किसानों को क्षेत्र में उपयुक्त देर किस्मों तथा कम अवधि में पकने वाली फसलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर विशेष रूप से रिसर्च वैरायटी MPR 404 (120–125 दिन में पकने वाली फसल) और हाइब्रिड महिंद्रा 3030 प्लस फसल का प्रदर्शन किया गया। किसानों को बाली की लंबाई, दानों के भराव और संभावित उपज के वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा कंपनी प्रतिनिधि शिवचरण पॉल द्वारा तैयार की गई, जबकि फील्ड ऑफिसर नीरज पाल ने संचालन का दायित्व निभाया। किसानों को तकनीकी जानकारी देते हुए शिवचरण पॉल ने कहा कि महिंद्रा की उन्नत तकनीक से तैयार बीज किस्में कम समय में अधिक उत्पादन देने में सक्षम हैं, जिससे किसान अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं।

इस अवसर पर महिंद्रा सीड्स कंपनी के अधिकृत विक्रेता शुभम तिवारी (मानस कृषि सेवा केंद्र, पेंड्रा) भी उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों के सवालों के समाधान के साथ-साथ बीज चयन, फसल प्रबंधन और उत्पादन बढ़ाने के व्यावहारिक उपाय साझा किए।

कार्यक्रम की सफलता में ग्राम पंचायत जोगीसार के ग्राम प्रधान गौतम भानु, प्रवीण कैवर्ट, सुरेश पैकरा, अनिल पैकरा, लखन ठाकुर, दिलीप तिवारी सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित किसानों ने महिंद्रा कंपनी द्वारा आयोजित इस फसल प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे तकनीकी मार्गदर्शन वाले कार्यक्रम किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रहने की अपेक्षा व्यक्त की।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button