छत्तीसगढबिलासपुर

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका


बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज तड़के एक दर्दनाक रेल दुर्घटना घटित हुई। गेवरा-बिलासपुर मार्ग पर चलने वाली कोरबा पैसेंजर (मेमू ट्रेन) और मालगाड़ी के बीच लाल खदान क्षेत्र के पास आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, एंबुलेंसों के जरिए घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन के कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मेमू ट्रेन गेवरा से बिलासपुर की ओर आ रही थी, जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ जाने के कारण यह भयानक टक्कर हुई। हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि फिलहाल दो लोगों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। रेस्क्यू अभियान जारी है और यात्रियों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्षतिग्रस्त डिब्बों में दो शव देखे गए हैं, हालांकि अभी तक किसी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि ट्रैक को जल्द दुरुस्त कर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

🔹 स्थान: लाल खदान, बिलासपुर स्टेशन के समीप
🔹 समय: सुबह लगभग 4 बजे
🔹 संलिप्त ट्रेनें: गेवरा-बिलासपुर मेमू ट्रेन और मालगाड़ी
🔹 स्थिति: राहत एवं बचाव कार्य जारी, प्रशासन मौके पर मौजूद

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button