छत्तीसगढरायपुर

जन्मदिन पर बड़ा हादसा टला: ट्रक से भिड़ी काफिले की गाड़ी, सुरक्षित रहे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने जन्मदिन के दिन एक भीषण सड़क हादसे से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, चिरमिरी स्थित छठ घाट के पास मंत्री के काफिले की एक गाड़ी अचानक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोड़ पर अचानक सामने आए ट्रक से गाड़ी भिड़ गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि मंत्री जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित रहे। उस समय वे अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चिरमिरी जा रहे थे।

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में समर्थक घटनास्थल पर पहुँच गए और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जन्मदिन जैसे विशेष अवसर पर हुई इस दुर्घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए। लेकिन मंत्री के सुरक्षित रहने की सूचना से समर्थकों और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली। खास बात यह रही कि मंत्री जायसवाल ने हादसे से बेपरवाह होकर अपने तयशुदा कार्यक्रमों में हिस्सा लेना जारी रखा।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button