*36वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप जबलपुर में 7 से 9 नवम्बर तक* *मुख्य अतिथि होंगे डॉ. राकेश मिश्र (नई दिल्ली), प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता वरुण तन्खा और नेतृत्व में हो रहा आयोजन*
छत्तीसगढ़ उजाला

जबलपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मध्यप्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन (M.P.A.B.A.) के तत्वावधान में 36वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग) का भव्य आयोजन 7 से 9 नवम्बर 2025 तक “हितकारिणी महिला महाविद्यालय, करमचंद चौक, जबलपुर” में किया जा रहा है।

इस आयोजन की कमान अधिवक्ता वरुण तन्खा (अध्यक्ष, एम.पी.ए.बी.ए.) और सतेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में संभाली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में बॉक्सिंग खेल को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। राज्यभर से सैकड़ों पुरुष एवं महिला बॉक्सर इसमें हिस्सा लेने के लिए जबलपुर पहुँचेगे।
कार्यक्रम का क्रम:
• 7 नवम्बर: उद्घाटन समारोह शाम 4:00 बजे से, इसके बाद मुकाबले शुरू।
• 8 नवम्बर: मुकाबले दोपहर 3:00 बजे से।
• 9 नवम्बर: फाइनल बाउट्स एवं पुरस्कार वितरण रात्रि 7:00 बजे से।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र उपस्थित रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
🥊 राज्यभर के मुक्केबाज़ों की भागीदारी:
प्रतियोगिता में सब-जूनियर, यूथ, जूनियर और एलिट वर्ग के पुरुष एवं महिला बॉक्सर भाग लेंगे।
आयोजन समिति के सचिव सत्येन्द्र सोनकर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप से चयनित खिलाड़ियों को आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जाएगा।
खेल भावना और प्रतिभा को बढ़ावा:
अधिवक्ता वरुण तन्खा ने कहा कि “मध्यप्रदेश की नई पीढ़ी में बॉक्सिंग के प्रति जबरदस्त उत्साह है। हमारा उद्देश्य इन प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है।”
वहीं, उपाध्यक्ष श्री अनंत सोनी ने कहा कि “यह आयोजन प्रदेश में खेल एकता, अनुशासन और उत्कृष्टता की भावना को सशक्त करेगा। जबलपुर खेल राजधानी के रूप में नई पहचान बनाएगा।”
आयोजन समिति एवं पदाधिकारी:
• अध्यक्ष: अधिवक्ता वरुण तन्खा
• उपाध्यक्ष: अनंत सोनी (चेयरमैन, एके एस यूनिवर्सिटी सतना), अधिवक्ता शिवेन्द्र पांडेय, सार्थक सेठी, डॉ. पुष्पराज पटेल
• कोषाध्यक्ष: राजेन्द्र पांडेय
• सचिव: सत्येन्द्र सोनकर
यह आयोजन इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन से संबद्ध एम.पी. एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।




