. ‘सरकार में भी है रावण’ – BJP विधायक रेणुका सिंह के बयान पर कांग्रेस का वार, पूछा कौन है वो रावण?

छत्तीशगढ़ उजाला-प्रदेशभर में गुरुवार को विजयादशमी का पर्व परंपरा और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में भरतपुर–सोनहत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुईं भाजपा विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मंच से ऐसा बयान दे दिया, जिसने सियासी हलचल तेज कर दी।
रेणुका सिंह ने अपने संबोधन में कहा – “सरकार में भी रावण हैं और समाज में भी, लेकिन रावण का अंत करने का संकल्प लेना ज़रूरी है।” उनके इस कथन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गरमा गई है।
वहीं कांग्रेस ने विधायक के बयान पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सवाल उठाया – “रेणुका सिंह स्पष्ट करें कि सरकार में रावण कौन है? जनता जानना चाहती है कि आखिर वह कौन सा रावण है, जो लोगों का हक़ निगल रहा है। अगर समाज में रावण हैं तो यह भी बताएं कि वह किसके संरक्षण में पल-बढ़ रहे हैं