बिलासपुर

*सरपंच की दबंगई: अवैध उत्खनन की कार्यवाही करने पहुंचे कर्मचारी की सरपंच ने कर दी पिटाई, अपने आप बताता है स्थानीय विधायक का खास*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत टेकर के सरपंच सुरेश वर्मा द्वारा टेकर में अवैध तरीके से मुरुम का उत्खनन जोरों से जारी है। स्थानीय लोगों की मानें तो टेकर सरपंच अपने आप को स्थानीय विधायक का नाम लेकर उनका खास सलाहकार बताकर विभाग के अधिकारी कर्कोमचारियों को धौश देते हुए दबंगई करता है।

शासन-प्रशासन के आदेश सिर्फ कागजो में ही सिमट कर रह गए और जिले की नदियों का सीना छलनी होता गया। सिर्फ खबरें प्रकाशन होने के बाद ही खनिज विभाग ने खदान जाकर जेसीबी, हाइवा जब्त करने की कार्रवाई करती है। कुछ दिन अवैध खनन बंद होने के बाद पुन: शुरू हो जाता है। विभागीय ढिलाई के कारण खनिज माफिया के हौंसले भी काफी बुलंद हो गए हैं। जिले के मुरुम खदानों व मुरुम भंडारण वाली जगहों पर मफिया द्वारा मारपीट की घटना भी सामने आई है।

इस साल सबसे ज्यादा मामले सामने आए। कहा जाए कि जिले के एक भी रेत खदानों को जब खनन करने की अनुमति ही नहीं दी गई तो आखिर टेकर सरपंच को कैसे खनन की अनुमति मिल गई। हालांकि खनिज विभाग द्वारा यह जरूर कहा जा रहा है कि किसी को खनन की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में फिर कैसे अवैध खनन किया जा रहा है।

माफिया सरपंच की गुंडागर्दी, चाकू, लाठी, डंडे से मारपीट जिले में सबसे ज्यादा चर्चा में है। यहां रेत माफिया का कब्जा है। सबसे ज्यादा अवैध खनन इसी खदान से किया जा रहा है।

जांच करने गए विभागीय कर्मचारी पर की मारपीट 

दीपक कश्यप ने बताया कि हाल ही में शिकायत मिलने और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वे टेकर गांव पहुंचे उन्होंने हाईवा और जेसीबी को जब्त भी करने का प्रयास किया। इतने में टेकर सरपंच सुरेश वर्मा अपने आधा दर्जन भर लोगों के साथ आकर विभागीय कर्मचारी को गाली देते हुए बोले कि गाड़ी का दरवाजा खोल उसने डरकर दरवाजा खोला तब अपने आप को स्थानीय विधायक का आदमी बताते हुए गाली गलौज करते हुए मार-पीट की, हुई घटना की जानकारी कर्मचारी ने खनिज निरीक्षक को दी। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो सरपंच अभी भी बिना अनुमति के स्थानीय विधायक के नाम का दुरुपयोग करते हुए अवैध खनन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button