बिलासपुर

स्वयं अपने ही अपहरण की सूचना देकर चाचा से 50 हजार रुपये मांगे, मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। रायगढ़ में रहने वाला युवक बिलासपुर आकर अपने ही अपहरण की सूचना देकर चाचा से 50 हजार रुपये मांगे। इसकी सूचना मोबाइल पर मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज से सूचना झूठी निकली। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ। मामले में पुलिस ने खुद के अपहरण की कहानी रचने वाले युवक और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत बाघमाड़ा निवासी निर्मल पटेल(23) अपने चाचा के साथ खरसिया में रहकर पढ़ाई करता है। वह शुक्रवार को अपने दोस्त से मिलने के लिए बिलासपुर आया था। इसी दिन शाम को निर्मल के चाचा के मोबाइल पर काल आया। फोन करने वाले ने निर्मल के अपहरण की जानकारी दी। साथ ही उनसे 50 हजार रुपये मांगे। रुपये नहीं मिलने पर निर्मल की हत्या कर देने की बात कही। अपहरण की जानकारी मिलते ही वे हड़बड़ा गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बिलासपुर पुलिस को दी। इसके बाद उन्होंने बिलासपुर आकर तोरवा थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने निर्मल की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी का फुटेज चेक किया। इसमें निर्मल रेलवे स्टेशन में अकेले दिखाई दे रहा था। जिस समय उनके चाचा के पास काल आया उसके बाद भी वह रेलवे स्टेशन में अकेले घूम रहा था। इससे पुलिस को आशंका हुई की पूरा मामला झूठा है। पुलिस ने कुछ देर बाद ही निर्मल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि नशे में उसने चाचा को परेशान करने के लिए काल किया था। इसमें उसके दोस्तों राकेश बाघ(25) निवासी बांसदा थाना गोडवेला जिला पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल और अजय कुमार चौहान(27) निवासी ग्राम चितवाही थाना तमनार जिला रायगढ़ हाल मुकाम सरायपाली जिला रायगढ़ के साथ मिलकर अपहरण की झूठी सूचना देकर रुपये मांगने की बात कही। पूछताछ में बाद पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 61 जोड़कर आरोपित युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button