मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्क

*दर्दनाक हादसा : कर्दमेश्वरनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो घाट के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा, एक महिला की मौत दर्जन भर घायल*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

सतना (छत्तीसगढ़ उजाला)। उचेहरना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़ी-महाराजपुर घाट पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कर्दमेश्वरनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो घाट के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए।

हादसे में महिला की मौत, 10 घायल

मृतक महिला की पहचान सतरूपा केवट (48 वर्ष), पति रामभगत केवट, निवासी कृपालपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार और रिश्तेदार थे, जो मंदिर दर्शन के बाद घर लौट रहे थे। घाट पर पहुंचते ही वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर सड़क किनारे जा गिरा।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। उचेहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है, जबकि ऑटो चालक का बयान भी लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button