कोरबा

*दर्दनाक हादसा: कुआं धंसने से तीन लोगों की मौत की आशंका, एक शव बरामद प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…*

छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जटगा के निकट ग्राम बनवार में कुआं धंसने से तीन लोग मलबे में दब गए थे, जिसके बाद मंगलवार को उनको निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया था। बुधवार की दोपहर 1 बजे छेदुराम श्रीवास का शव मलबे से बरामद किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से राहत आपदा प्रबंधन टीम के माध्यम से रेस्क्यू की प्रक्रिया चल रही है। मलबे में दबे पुत्र गोबिंद श्रीवास और पत्नी कंचन बाई की तलाश जारी है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम उपस्थित हैं।

बचाने के चक्कर में दब गए मां-बेटा

जटगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बनवार की है। यहां छेदु राम श्रीवास 65 वर्ष अपनी पत्नी कंचन 53 वर्ष समेत परिवार के साथ निवासरत है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सात बजे छेदुराम कुआं में लगे टुल्लू पंप को निकालने पहुंचा था, तभी मिट्टी धसकी होगी। छेदुराम के चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी पत्नी कंचन एवं छोटा पुत्र गोविंद 30 वर्ष उसके पास पहुंचे और बचाने का प्रयास करने लगे, पर मिट्टी नम होने की वजह से कुआं धसक गया और तीनों में उसमें दब गए।

पुलिस को तुरंत दी गई जानकारी

चूंकि छेदुराम के अन्य बेटे घर से कुछ दूरी पर रहते हैं, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली। मंगलवार की सुबह जब सभी लोग सोकर उठे, तब उन्हें पिता छेदुराम व मां कंचन दिखाई नहीं दिए। वहीं बाड़ी में स्थित कुआं धंसका हुआ दिखाई दिया और छेदूराम की चप्पल दिखाई दी। इससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। ग्राम सरपंच जजमान सिंह ने सूचना मिलते ही जटगा पुलिस को मोबाइल से घटनाक्रम की जानकारी दी।

कुएं के पास लगी लोगों की भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों की भीड़ लग गई। जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि सूचना मिलते पुलिस टीम के साथ स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा एसडीआरएफ की टीम को बुला कर रेस्क्यू शुरू कराया गया। सबसे पहले कुआं में भरा पानी टुल्लू पंप लगा कर बाहर निकाला गया। इसके बाद जेसीबी के माध्यम से खुदाई का कार्य किया गया। शाम तक रेस्क्यू जारी रहा और मौके पर पुलिस के साथ काफी संख्या में ग्रामीण डटे रहे।

Related Articles

Back to top button