
भाटापारा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के कोचियों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। सूत्रों के अनुसार आलम यह है कि अब ये कोचिए इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस विभाग के आरक्षकों तक को खुलेआम धमकी दे रहे हैं-“अगर पकड़ा तो तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा।”
सूत्रों की मानें तो आबकारी विभाग की कार्रवाई महज औपचारिकता बनकर रह गई है। केवल दिखावे के तौर पर कुछ छोटे स्तर की जब्ती और जुर्माना कर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि असली सरगनाओं पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किन रसूखदारों की शरण में ये कोचिए फल-फूल रहे हैं?, क्या आबकारी और पुलिस विभाग की मिलीभगत से ही गांवों में यह अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है? जनता जवाब चाहती है, कार्रवाई नहीं दिखावा नहीं।