बिलासपुर

*पूर्व नगर विधायक को आया धमकी भरा फोन, बीस लाख रूपए की डिमांड मामले में सकरी पुलिस कर रही जांच*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। फोन करने वाले ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी और रकम नहीं देने पर उनकी परिचित अधिकारी की दिल्ली में पढ़ने वाली बेटी को उठवा लेने की धमकी दी। पूर्व विधायक ने मामले को लेकर सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11.45 बजे पूर्व विधायक शैलेष पांडे के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। काल उनकी पत्नी ऋतु पांडेय ने रिसीव किया। जिसमें फोन करने वाले ने पूर्व विधायक शैलेष पांडे से बात करने की बात कही। पूर्व विधायक ने काल रिसीव किया तो युवक ने सीधे उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उनके परिचित अधिकारी मंजू पांडेय की दिल्ली में पढ़ने वाली बेटी को दिल्ली से ही उठवा लेने की बात कही है।

कॉलर आरोपी ने पूर्व विधायक शैलेश पांडेय से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज किया। पूर्व विधायक ने जब उन्हें अपने संबंध में बताया तब भी वह अभद्र भाषा का उपयोग करता रहा। मामले की पूरी जानकारी पूर्व विधायक ने तत्काल एसएसपी रजनेश सिंह को मोबाइल पर सूचित किया। इसके बाद उन्होंने सकरी थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की है। पूर्व विधायक की शिकायत पर सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल के सहारे आरोपित की पहचान करने कोशिश की जा रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर दिल्ली का है। इधर पूछताछ में पता चला है कि अधिकारी की बेटी दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती है। फिलहाल वह शहर में है।

इधर पुलिस इस बात का भी पता लगाने प्रयास कर रही है कि अधिकारी की बेटी का अपहरण करने की धमकी देने वाले ने पूर्व विधायक के मोबाइल पर काल क्यों किया। साथ ही उसने पूर्व विधायक से रुपए क्यों मांगे हैं। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से सकरी पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button