रायपुर

*अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पदस्थ एक नर्सिंग ऑफिसर की प्रताड़ना का मामला सामने आया, आफत बन गई फेसबुक की दोस्ती पीड़िता ने बताई आपबीती*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर में पदस्थ एक नर्सिंग ऑफिसर की प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपित संजीव खालसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पीड़िता के अनुसार, आरोपित संजीव खालसी ने इंस्टाग्राम पर उनकी फर्जी आइडी बनाई है और उस पर उनकी तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। इतना ही नहीं, आरोपित पीड़िता के परिवार वालों को भी तस्वीरें भेजकर उन्हें परेशान कर रहा है और पीड़िता की शादी न होने देने की धमकी दे रहा है।

पीड़िता और आरोपित की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोस्ती के दौरान खींची गई तस्वीरों का इस्तेमाल अब आरोपित द्वारा पीड़िता को ब्लैकमेल करने और परेशान करने के लिए किया जा रहा है। नर्सिंग आफिसर ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित संजीव खालसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button