छत्तीसगढबिलासपुरराज्य

*सिन्धी समाज की युवती को भगा ले जाने से समाज के लोगों बढ़ रहा आक्रोश, देर रात नगर विधायक, थाना परिसर में जमीं रही भारी संख्या में समाजिक लोगों की भीड़* *मां ने विडियो जारी कर कहा – आकर मिल हम तेरा सपोर्ट करेंगे*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर के एक युवक सिन्धी समाज की बालिग युवती को लेकर भाग गया। 3 दिन बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चलने से नाराज परिजन और समाज के लोगों ने पहले सिविल लाइन थाना और फिर देर रात एसपी बंगले का घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि मामला लव जिहाद का है। जिससे लड़की का ब्रेन वॉश कर उसे बहलाकर मुस्लिम युवक भगा ले गया है। देर रात तक लोगों की भीड़ सिविल लाइन थाना, एसपी बंगले, विधायक अमर अग्रवाल निवास में जमीं रही।

दरअसल, बीते रविवार को सिन्धी समाज की 26 वर्षीय युवती अपने घर से गायब हो गई। बताया जा रहा है कि जाने से पहले युवती ने परिजनों के नाम एक लेटर भी लिखा है, जिसमें वो खुद से घर छोड़कर जाने की बात लिखी है। इससे परेशान परिजन ने पतासाजी की, तब उन्हें मालूम हुआ कि युवती को चुचुहियापारा निवासी युवक अपने साथ लेकर गया है।

जिसके बाद युवती के स्वजनों सहित समाज के लोग सिविल लाइन थाना पहुंच उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लड़की बालिग है। तब पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस युवक और युवती की तलाश करने का दावा कर रही है।

नगर विधायक अमर अग्रवाल के निवास भी पहुंचे समाज के लोग

देर रात बड़ी संख्या में समाज के लोग विधायक अमर अग्रवाल के घर भी पहुंचे। विधायक के शहर से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, समाज के लोगों ने फोन पर उनसे बात की।

रात में परिजन और समाज के लोग पहुंचे थाना परिसर और एसपी बंगले का किया घेराव किया 

नाराज परिजन और समाज के लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुस्लिम युवक ने लड़की का ब्रेनवॉश कर बरगला कर ले गया है। वो कहां है इसकी जानकारी नहीं है। थाने से सही आश्वासन नहीं मिलने से परेशान परिजन और समाज के लोग देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मिलने उनके निवास पहुंच गए। यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी करने लगे। देर रात भारी संख्या में लोगों को देख पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने समाज के प्रतिनिधियों और परिजन से मुलाकात कर उन्होंने भरोसा दिलाया कि युवक और युवती की तलाश की जा रही है। उन्होंने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया।

मां विडियो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल

वही युवती की मां का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित मां यह कह रही है – आजा बेटा हम लोग बहुत परेशान और तकलीफ में है। हम लोग तेरे को देखें नहीं है अच्छा नहीं लग रहा है, जो भी बात है तू सामने आ हम तेरा सपोर्ट करेंगे हमसे मिल हम टेंशन में हैं। हम सब तेरे फेवर में है आकर मिल।

Related Articles

Back to top button