छत्तीसगढराज्य

*बेरहम पति : पति ने 10वीं पत्नी को मारकर जंगल में दफनाया, पहली पत्नी के रहते 9 साल में की 9 शादियां*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

जशपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जाने के आरोप में पति ने 10वीं पत्नी को बेदम पीटा। गुस्साए पति अपनी पत्नी को तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी जान नहीं गई। जान जाने के बाद लाश को जंगल में दफना दिया और रातभर वही सोया रहा। पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने आरोपी ढुलू राम को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पति ने अपनी 10वीं पत्नी को चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही हो कहकर मार डाला। बेरहम पति ने पत्थर से सिर कुचल दिया। मृतका का नाम बसंती बाई है, जो 45 वर्षीय ढुलू राम की 10वीं पत्नी थी। बगीचा थाना क्षेत्र के महुआपानी निवासी है। आरोपी ने मृतका से तीन साल पहले 9वीं प्रेम विवाह किया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के कोटवार ने 20 अप्रैल को एक नाले के पास एक महिला का सड़ा-गला शव देखा। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में जानकारी मिली कि महिला की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी। साथ ही उसकी मौत सिर पर जोरदार वार करने से हुई है।

जानें क्या है पूरा मामला
शव की पहचान बसंती बाई की रूप में हुई। जांच में पता चल कि पति-पत्नी रिश्तेदार के घर शादी में पहुंचे हुए थे। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर पति ढुलू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि 17 अप्रैल की शाम दोनों भतीजे की शादी में गए थे।

चोरी करते हो कहकर ले ली जान
इस दौरान आरोपी की मां ने मृतिका को चावल, साड़ी और तेल चुराते देख ली। आरोपी के मां ने उसे इसकी जानकारी दी। इस पर आरोपी गुस्से से आग बाबुल हो गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने तब तक पीटा जब तक उसकी जान न गई। इसके बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया और लाश को जंगल में फेंक दिया। इतना ही नहीं, रातभर आरोपी लाश के पास सोये रहा और सुबह उठकर शव को एक गड्ढे में छिपाकर मौके से फरार हो गया।

आरोपी ने 9 साल में की 9 शादियां
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अब तक 10 शादियां की हैं। पहली बीवी होने के बावजूद उसने 9 साल में 9 शादियां की। किसी के साथ छह माह तो किसी के साथ पांच रहा है। पहली पत्नी की मृत्यु होने पर आरोपी ने बसंती 10वीं प्रेम विवाह किया था।

Related Articles

Back to top button