छत्तीसगढराज्य

*खून से लिखा खत : जमीन विवाद मामले में न्याय नहीं मिलने पर 70 वर्षीय महिला ओम बाई बघेल ने राष्ट्रपति से न्याय की लगाई गुहार*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

गरियाबंद (छत्तीसगढ़ उजाला)।जिले में 70 वर्षीय महिला ओम बाई बघेल ने न्याय की गुहार लगाते हुए राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखा है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। न्याय नहीं मिलने से निराश होकर महिला ने यह कदम उठाया।

छुरा ब्लॉक निवासी ओम बाई गंभीर बीमारी टीबी से पीड़ित हैं और लंबे समय से अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर गांव के संतोष सारडा के साथ उनका विवाद है।

महिला का कहना है कि इस जमीन पर उनके पूर्वजों की परंपरागत समाधि (मठ) बनी थी, जिसे संतोष सारडा ने जबरन तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया। ओम बाई का आरोप है कि मठ तोड़ते समय महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया और उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया। प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः वह एक पैथोलॉजी लैब गईं, वहां से खून निकलवाकर उसी खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखा।

Related Articles

Back to top button