नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष के नामो कांग्रेस ने की घोषणा, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष के नामो की घोषणा बुधवार को प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के अनुमोदन के पश्चात पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा की गई।
बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय के बेहद करीबी पार्षद भरत कश्यप को नगर निगम बिलासपुर का नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद श्रीमती संतोषी रामा बघेल को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया बनाया गया है। इस नियुक्ति में पूर्व विधायक शैलेश पांडेय की जिस तरह से एक तरफा चली है। इससे इतना तो तय हो गया कि बिलासपुर शहर की राजनीति में शैलेश पांडेय की बड़ी भूमिका होने वाली है।
नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष अनुमोदित नाम
चिरमिरी में नेताप्रतिपक्ष गायत्री बिरहा, उप-नेताप्रतिपक्ष मोहम्मद इकराम
अंबिकापुर में नेताप्रतिपक्ष सफो अहमद, उप-नेताप्रतिपक्ष निम्मन राशि एक्का
रायगढ़ में नेताप्रतिपक्ष शेख सलीम नियारिया, उप-नेताप्रतिपक्ष विकास ठेठवार
कोरबा में नेताप्रतिपक्ष कृपा राम साहू, उप-नेताप्रतिपक्ष रामगोपाल कुर्रे
बिलासपुर में नेताप्रतिपक्ष भरत कश्यप, उप-नेताप्रतिपक्ष संतोषी रामा बघेल
धमतरी में नेताप्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उप-नेताप्रतिपक्ष सत्येन्द्र देवांगन विशु
रायपुर में नेताप्रतिपक्ष आकाश तिवारी, उप-नेताप्रतिपक्ष जयश्री नायक
दुर्ग में नेताप्रतिपक्ष संजय कोहले, उप-नेताप्रतिपक्ष विजयंत पटेल
राजनांदगांव में नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्लै, उप-नेताप्रतिपक्ष मुकेश साहू
जगदलपुर में नेताप्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उप-नेताप्रतिपक्ष कोमल सेना
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने बधाई
बिलासपुर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि नगर निगम में जनता की आवाज को बुलंद करने और जनहित के विषयों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ पार्षद भाई भरत कश्यप को नेता प्रतिपक्ष और मातृ शक्ति की आवाज बनने के लिए बहन संतोषी रामा बघेल को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए पूरे बिलासपुर की सम्मानीय जनता को बधाई देता हूँ और साथ ही साथ प्रदेश प्रभारी माननीय सचिन पायलट जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी, माननीय चरणदास महंत जी माननीय बाबा साहब जी, माननीय भूपेश बघेल जी, माननीय विजय जांगिड जी, माननीया जरीता जी, माननीय रवींद्र चौबे जी एवं सभी सम्मानीय कांग्रेस जन के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और भाई भरत कश्यप और बहन संतोषी रामा बघेल को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इनका कार्यकाल सफल रहे। नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल का नेतृत्त्व करते हुए मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाए।