*इंदौर में वर्ल्ड कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन, ‘ट्रांसफॉर्म, इनोवेट, डिसरप्ट’ थीम ने बिखेरा ग्लोबल विज़न का रंग*

छत्तीसगढ़ उजाला
इंदौर, 16 अप्रैल, 2025: शेरेटन ग्रैंड पैलेस, इंदौर में ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन और द बिज़नेस एसेंट द्वारा आयोजित ‘वर्ल्ड कॉन्क्लेव 2025’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत विचारों, नवाचारों और नेतृत्व का केंद्र बन चुका है। ‘ट्रांसफॉर्म, इनोवेट, डिसरप्ट’ थीम के साथ इस कॉन्क्लेव में भारत के कोने-कोने से आए 200 से ज्यादा बिज़नेस लीडर्स, महिला उद्यमी, शिक्षाविद् और संस्थागत प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्रित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक अंदाज़ में हुई, जब डॉ. रागिनी मक्कर और उनकी टीम ने सजीव गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद मंच पर आए विशिष्ट अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी विचार साझा किए, जिनमें डॉ. राजेश डंडोतिया (एडीसीपी, क्राइम ब्रांच इंदौर), ले. कर्नल डॉ. अजय सिंह ठाकुर (ऑर्थोपेडिक सर्जन), श्रीमती अल्का सोनकर (जेल अधीक्षक, केंद्रीय जेल इंदौर), श्री गौरव गोयल (असिस्टेंट डायरेक्टर, एमएसएमई, डीएफओ भारत सरकार) और डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी, ग्रुप डायरेक्टर, ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।
कार्यक्रम में ‘स्वच्छ इंदौर’ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में डॉ. दीप्ति हाड़ा (सोशल एक्टिविस्ट), श्री सुरेश सिंह भदौरिया (चेयरमैन, इंडेक्स ग्रुप), अजय प्रताप सिंह (जॉइंट सेक्रेटरी, मध्य प्रदेश प्रेस क्लब और सीओएच-ओटीटी उफ्फ टीवी), अनुज यादव (फाउंडर और डायरेक्टर, मीडिया टुडे), डॉ. पी.के. राजपूत (पूर्व उपाध्यक्ष, कैडिया फार्मास्युटिकल्स), डॉ. अर्पिता पटेल (प्रोग्रामिंग हेड, आईपीएसए एफएम रेडियो 91.2), और डॉ. नेहा शर्मा चौधरी (प्रिंसिपल, आईआईसी कॉलेज, इंदौर) को सम्मानित किया गया।
इस कॉन्क्लेव में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिष्ठानों और व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। व्यवसाय क्षेत्र में महावीर गुप्ता, डॉ. रेवंथ, निशांत नारायण, बॉन्ड्समोर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, रेरा मित्र पारेख कोलेबरेटिव, इंस्पायर मीडिया वर्ल्ड, बुंदेला फिन कॉर्प, वैष्णवी रियल इस्टेट, शैलेश कपाडिया, पीआर 24×7, 2030 का भारत, माईकोकोनट्ज़, भारतखंड कंसोर्टियम ऑफ फेमर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, हितेश एच राणा (एचआर) होम काव्य इंडिया, भवरजी बिल्डर्स, मेहुलसिंह ठाकुर; शेल्टर होम्स, राजीव द्विवेदी, जीतेन्द्र कुमार मंडल, मुकेश मंडल, टेथिस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्री जी इंटरप्राइजेस, एम एस नज़ीर, सरफेस कैपिटल, थोर सिग्निया; जिपडायल रामस्वरूप लोवांसी, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, श्री जगपाल सिंह, श्री दीपक- जैविक बाज़ार और श्री जयनारायण जी को सम्मान मिला। शिक्षा जगत से राजेश कुमार, एनवी चिन्मय विद्यालय शेगाँव; प्ले ट्रिनिटी मोंटेसरी स्कूल गांधी नगर; सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी, अंबापुआ; सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मीनाक्षी नगर; प्ले ट्रिनिटी मोंटेसरी स्कूल गजपति नगर; एसएसजीएस प्रीस्कूल; किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल; गैलेक्सी किड्स प्री प्राइमरी स्कूल; गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल; श्री प्रकाश पोलाई; सेंट एंड्रयूज वर्ल्ड स्कूल; प्रॉफिटियर्स ट्रेडिंग एकेडमी; ब्लूबर्ड प्रीस्कूल; माई प्लैनेट ए प्री स्कूल; वाबीसाबी ग्लोबल प्रेप स्कूल; हैलो किड्स-इमेजिका प्रीस्कूल; सनराइज इंग्लिश एंड गुजराती मीडियम स्कूल; लिटिल पाल्स प्री-स्कूल; इंदौर नर्सिंग कॉलेज; आइडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट; मैनहिट एक्ज़िम प्रा. लिमिटेड; अभिज्ञान स्किल ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड; ज्यूरिख अल्फा हाई स्कूल; हेलो किड्स ट्वाइलाइट; मैक एंजल्स पब्लिक स्कूल, निमोक्ष स्कूल, रूपेश शर्मा, धीरेश सिंह राठौड़ और डॉ.समीर ओडक जैसे संस्थानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नवाज़ा गया।
इस खास अवसर पर ‘द बिज़नेस एसेंट’ मैगज़ीन के नए संस्करण का भी लोकार्पण किया गया। इस विशेष अंक के कवर पेज पर मौजूद डॉ. गौरी शंकर पांडा, सेंट जेवियर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स में डायरेक्टर- एडमिनिस्ट्रेशन के रूप में कार्यरत हैं। इस पत्रिका का उद्देश्य नवाचारों को मंच देना और उद्यमशीलता की प्रेरणाओं को जन-जन तक पहुँचाना है।
वर्ल्ड वुमन आइकॉन 2025 की सूची में कई प्रेरणादायक महिलाओं का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान दिया है। इस पुरस्कार के विजेताओं में तसनीम मेसिवाला; डॉ. रूपाली सहदेव; श्रीमती किरण दुबे; श्रीमती कवलजीत इस्माइल; सोनी मिश्रा; डॉ. सोनिया रावत; अर इंसिया उनवाला; राधिका गोंगिरेड्डी (जी. राधिका); प्रीति शर्मा; आई. सुमित्रा; रचना कोठारी; लिली संजय डावर; श्रीमती माधवी जनार्दन; श्रीमती संजुक्ता दास; श्रीमती लोपामुद्रा साहू; श्रीमती बंदिता बेहरा; श्रीमती वी. जयलक्ष्मी; श्रीमती वी. राधा; श्रीमती उपासना साहू; श्रीमती दीप्ति रानी देवी; श्रीमती मधुस्मिता पात्रो; श्रीमती मीनुश्री पटनायक; सपना पाल; श्रीमती स्वर्ण प्रभा त्रिपाठी; कोमल मयूर वाडिकर; मंजिरी चंदे ; दिलप्रीत कौर धामी; राजहृता दत्ता; ममता किरण; डॉ. ज्योति चतुर्वेदी; सोनम सिंह चंदेल; स्मिता फगनिया; नेहा गौर; मिली कुमारी; बबीता पाल; पूर्वा दीक्षित; विरती शाह; पूजा सत्र छेड़ा; जागृति अग्रवाल; डॉ. मनप्रीत कौर राजपाल; सुश्री शीना गुप्ता; शीनू अरोरा; डॉ. सुनीता पांडे; डॉ. अनुपमा छाजेड़; हेमलता मेहुलसिंह ठाकुर; रक्षिता राय और सुमिता नायक शामिल हैं, जिन्होंने समाज और अपने पेशे में शानदार कार्य किया।
पैनल चर्चाओं ने भी कार्यक्रम को एक अलग ऊँचाई दी। ‘द फ्यूचर ऑफ लर्निंग’ विषय पर डॉ. मोहम्मद अब्दुल इमरान, डॉ. इसाबेल स्वामी, महजबीं नदाफ खान और डॉ. मनप्रीत कौर राजपाल ने मिलकर आज की शिक्षा प्रणाली और तकनीक के समन्वय पर गहन चर्चा की। वहीं, ‘उद्यमिता में चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर शैलेश कपाड़िया (डायरेक्टर, सन टेक्निकल्स इंक, ओंटारियो, कनाडा), डॉ. रूपाली सहदेव (सौंदर्य चिकित्सक, ब्यूटी वेदम, बेंगलुरु), डॉ. अब्दुल मजीद वानी (मैनेजिंग डायरेक्टर, क्वालिटी हेल्थकेयर हॉस्पिटल, जम्मू-कश्मीर) और विजेता बिसेन राणे (मैनेजिंग डायरेक्टर, शेल्टर होम्स) ने अपने-अपने अनुभवों से युवाओं को दिशा देने का कार्य किया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में मोनिका जैन (इमेज प्लेनेट) और अमित जैन (ग्लोबल ट्राइंफ फाउंडेशन) ने मुख्य भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और प्रबंधन में इस पूरे कार्यक्रम को एक नई ऊँचाई मिली। साथ ही, पीआर 24×7, ज़िपडायल, मीडिया टुडे, हेलो किड्स और स्कूल कंसल्टेंट इंडिया जैसे कई साझेदारों ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।