बिलासपुर

*शहर में लोगों को कट्टा दिखाकर डराने-धमकाने वाले आरोपी गिरफ्तार*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर में लोगों को कट्टा दिखाकर डराने-धमकाने वाले आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक देशी कट्टा जब्त किया है। आरोपी सुनसान जगह में आने-जाने वालों को देशी कट्टा दिखा कर डराया-धमकाया रहा था। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, पूरा मामला सिरगिट्टी क्षेत्र का है, जहां 25 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मैट्रिक चौक सिरगिट्टी के पास रोड किनारे दो व्यक्ति खड़े हुए हैं। जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ मे देशी कट्टा रखा है और वो आने-जाने वालों को डरा धमका रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिरगिट्टी रजनीश सिंह टीम गठित कर घटना स्थल पहुंचे।
पुलिस को आता देख कर दोनों आरोपी भागने के फिराक में थे, इस पर सिरगिट्टी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपी विकास उर्फ बाके सिंह बृजभान (उम्र 38 वर्ष) बिजली ऑफिस के सामने श्रीरामजी नगर सिरगिटटी थाना सिरगिटटी के कब्जे से एक देशी कट्टा जब्त किया गया है। साथ ही उसके साथी अरउण यादव सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Back to top button