बिलासपुर

*70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का मामला, निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।जिले में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी देशभर में 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराने के मामले में शामिल था। गिरफ्तार आरोपी ने एक चिटफंड कंपनी के जरिए निवेशकों को रकम दोगुनी करने का लालच दिया था।

इस स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ के 1449 लोगों से लगभग चार करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। इस ठगी के मास्टरमाइंड कंपनी के डायरेक्टर पिछले सात साल से फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और अब आखिरकार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली और पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं। इन पर अलग-अलग राज्यों में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि इस मामले में 2018 में रतनपुर थाने में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच जारी है और पुलिस अब अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है।

Related Articles

Back to top button