कोरबा

*एस‌ईसीएल में मचा हड़कंप: दो ठेकेदारों की करतूत का हुआ पर्दाफाश; फर्जी पीएफ चालान बनाकर लाखों का ठगी, अब जांच होगी*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के एसईसीएल में फर्जीवाड़ा का एक नया मामला सामने आया है। जहां एसईसीएल में काम करने वाले दो ठेकेदारों ने कर्मचारियों का फर्जी पीएफ चालान तैयार कर एसईसीएल में जमा कर दिया और लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि कोरबा के रविंशकर एलआईजी निवासी मनोज कुमार पांडे और विशाल कुमार पांडे एसईसीएल में ठेकेदारी करते हैं। जिनके द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आने से एसईसीएल में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि एसईसीएल में ठेका लेते हैं और काम करते हैं। लेकिन बिना काम किए ही फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया। जहां बताया जा रहा है कि कर्मचारियों का फर्जी पीएफ चालान बनाकर एसईसीएल मानिकपुर में पेश किया गया। इसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को थी कि नहीं यह समझ से परे है। लेकिन कहीं ना कहीं इसमें उनकी भी संलिप्ता नजर आ रही है।

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बिलासपुर पीएफ ऑफिस की टीम कोरबा की मानिकपुर चौकी पहुंची और उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई।

पीएफ इस्पेक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव ने लिखित शिकायत दर्ज कराया कि रवि शंकर निवासी मनोज कुमार पांडे और विशाल कुमार पांडे के द्वारा कर्मचारियों का पीएफ का चालान तैयार कर पैसा निकालना जमा किया गया है, जो फर्जी है। इस पर जांच कर दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद 420 का मामला दर्ज किया गया है। वहीं जांच अभी जारी है। एसईसीएल प्रबंधन से दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने जिन कर्मचारियों के नाम से चालान पेश किया है। उनकी सूची एसईसीएल से मांगी गई है। इसके अलावा जिन दस्तावेजों को प्रस्तुत किया गया है। उसे भी मांगा गया है। ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद एसईसीएल के ठेकेदारों और प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button