बिलासपुर

*रतनपुर पुलिस की कार्यवाही “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” : अवैध शराब बेचते पड़की गई महिला*

छत्तीसगढ़ उजाला – प्रतीक सोनी

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले की रतनपुर पुलिस ने कच्ची शराब बना कर बेचने वाली महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस को पकड़ी गई महिला के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी नितेश पांडे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके लिए थाना क्षेत्र में हर जगह मुखबीर लगाए गए हैं। जानकारी मिली की ग्राम लखराम के सुकृति वर्मा अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेच रही है जो की गैर कानूनी है। घर में रेड कार्यवाही कर उक्त महिला के घर से 10.500 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1050 रूपये को जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्र.आर. सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. दिनेश कांत, आर. आकाश डोंगरे, देवानन्द चन्द्राकर, म.आर. अंजेला खलखो का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button