बालोदाबजार

*बलौदा बाजार हिंसा मामले में ‘आप’ जिलाध्यक्ष समेत दो और गिरफ्तार, अब तक 191 गिरफ्तारियां; पूछताछ में जुटी पुलिस*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 191 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों को अदालत से जमानत भी मिल चुकी है। वहीं, पुलिस ने जानकारी दी है कि आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जा सकती है। पुलिस इनसे पूछताछ कर हिंसा में उनकी भूमिका और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। बलौदा बाजार हिंसा मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button