रायपुर

पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, विभाग में मचा हडकंप जांच जारी

छत्तीसगढ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर पुलिस हेडक्वार्टर की सुरक्षा में लगी बटालियन का अफसर था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके के लिए रवाना हो गए है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह गहरवाल है। वह सतना, मध्यप्रदेश का रहने वाला था। उम्र लगभग 46 साल बताई जा रही है। उसने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है।

इस घटना के बाद पुलिस कैम्प में हड़कंप मच गया है। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे कमरों से निकलकर जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। मौके पर रायपुर पुलिस एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह भी पहुंच गए हैं। इसके अलावा नया रायपुर सीएसपी उइके समेत राखी थाना स्टॉफ भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है। फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर के कमरे के भीतर खून बिखरा हुआ है। इसके अलावा दीवार में भी खून के छींटे मिले। मौके पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button