*उपमुख्यंत्री अरुण साव जनता को स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की दे गए शुभकामनाये, वीडियो हुआ वायरल…*
छत्तीसगढ़ में आजादी के इस महोत्सव में बहुत सारी घटनाये देखने में आई.अजब गजब के किस्सो की चर्चा बाजारों में बनी रही.इतने बड़े पद में बैठे हुए लोगो से ऐसी गलतिया माफ करने योग्य नहीं है.मामला दिल्ली हाईकमान तक भी पहुंच गया है.कही उपमुख्यमंत्री जनता को गणतंत्र दिवस मनाने की बधाई दे रहे है तो कहि सीसीएफ भारत माता की फोटो के स्थान पर जूता रखकर फोटो सेशन करवा रहे है.अंधेर नगरी चौपट राजा की पंक्ति को चरित्रार्थ करते हुए नजर आ रहे है.

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।
देश की आजादी का दिन अपने आप में सारे देशवासियो के लिए अद्भुत अविस्मरणीय है.छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी स्वतंत्रता दिवस की बड़ी तयारी की थी.आजादी के इस दिन को बड़े उत्सव के रूप में सारे देशवासी मनाते है.छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में झंडारोहण किया.साथ ही आजादी के इस महपर्व में अपने सरकार की उपलब्धियों को भी बताया.
88645aff-0dbb-41b1-b986-aaae2d112264
कार्यक्रम के बाद आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव की जुबान फिसल गयी.उप मुख्यमंत्री जी बार बार गलती करते रह गए है.स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की शुभकामना दे गए.सरकार अपने विभाग की ओर से जनता को 78वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रही है वही प्रदेश की सांय सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर बैठा व्यक्ति जनता को 18वां (अट्ठारवा) गणतंत्र दिवस बनाए जाने की शुभकामना दे गए.
fd7404f0-cb9b-4a9f-8173-f8fe2ab24fa0
छत्तीसगढ़ की जनता को नेता जी का यह सम्बोधन समझ में भी नहीं आया.एक उप मुख्यमंत्री से इतनी बड़ी चूक हो जाना कोई सरल बात नहीं मानी जा सकती.विपक्ष के नेताओ का कहना है की उपमुख्यमंत्री हवा में रहते रहते कुछ भी बोलने लगे है.अब इस मामले में पार्टी के नेता क्या करते है यह देखने में फ़िलहाल समय है.