खेल

पेटीएम पेमेंट्स बैंक इन अकाउंट को कर रहा है डिएक्टिवेट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है।कंपनी ने एक ऑफिशियल नोटिस वॉर्निंग जारी कर यूजर्स को इस बारे जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वे यूजर्स जिनके अकाउंट में जीरो बैलेंस है या वॉलेट एक्टिव नहीं हैं, उनको डिएक्टिवेट किया जा रहा है।इसी के साथ वे अकाउंट जिनमें, साल भर से किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, को भी डिएक्टिवेट किया जा रहा है।इस तरह के सभी अकाउंट को कंपनी 20 जुलाई को हमेशा के लिए बंद कर देगी। कंपनी की ओर से इस तरह के अकाउंट होल्डर्स को 30 दिन एडवांस में जानकारी दी जा रही है।दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड अकाउंट को लेकर यह कदम आरबीआई की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।मार्च में जारी आरबीआई की गाइडलाइन्स में पीपीबीएल अकाउंट को नए डिपॉजिट एक्सेप्ट करने और नए खातों को खोलने को लेकर मनाही थी।आरबीआई का यह फैसला पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के लिए 15 मार्च से लागू था। हालांकि, नए नियमों का प्रभाव पुराने ग्राहकों के ट्रांजैक्शन या दूसरे बैंक ट्रांसफर पर नहीं पड़ेगा।

News Desk

Related Articles

Back to top button