*महिला समाज सेवियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मनेंद्रगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सौपा ज्ञापन*
छत्तीसगढ उजाला : राकेश मेघानी
मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ उजाला)। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छत्तीशगढ़ से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में प्रबल स्त्री फाउंडेशन की सदस्यों के साथ मुलाकात कर मनेंद्रगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पत्र के माध्यम से मांग की है।
डॉ रश्मि सोनकर ने मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं के लिए मांग कर पत्र के माध्यम से बताया मनेन्द्रगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसपास के क्षेत्र के साथ एम.सी.बी. जिले के लिए बड़ा अस्पताल है आसपास के लोग अपने इलाज के लिए बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ 30 बिस्तरीय मान्यता प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जहाँ प्रतिदिन प्रसव पीडित महिलाएं आती हैं लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से महिलाओं को प्राइवेट अस्पतालों में जाकर हजारों रूपये खर्च कर इलाज करवाना पड़ता है और डिलीवरी में बड़ी रकम खर्च करनी पड़ रही है। जिससे यहां के आसपास के महिला मरीजों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इसके लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना अतिशीघ्र किए जाने की आवश्यकता है।
इसी प्रकार विगत कई वर्षों से फिजियोथेरेपिस्ट की पद स्थापना सी.एच. सी. मनेन्द्रगढ़ हुई है। लेकिन इनकी उपयोगी मशीनें उपकरण सी.एच.सी. में नहीं है इसके साथ फिजियोथेरेपिस्ट के लिए भवन की उपलब्धता नहीं होने से इसका लाभ सी.एच.सी. के मरीजो को नहीं मिल पा रहा है। जिस के लिए फिजियोथेरेपिस्ट मशीने लगाने एवं मरीजों के चेक अप करने हेतु भवन की उपलब्धता प्रदाय करने की जरूरत है। केन्द्रीय चिकित्सालय, आमाखेरवा, मनेन्द्रगढ़ में आयुष्मान कार्ड योजना लागू है परन्तु जहां अस्पताल प्रबंधन द्वारा इससे इलाज करने से मरीजों को मना किया जाता है। प्रबंधन द्वारा बताया जाता कि हमें दवाईयां खरीदनी होती है इस कारण हम आयुष्मान कार्ड की सुविधा मरीजों को नहीं दे सकेंगे। जिससे मरीज परेशान होते हैं और स्वयं के व्यय पर इलाज कराने को मजबूर हैं। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ हितग्राहियों को केन्द्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में मिल सके, डॉ रश्मि सोनकर ने बताया स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित कर जल्द सेवा शुरू करने की मांग की है।