महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

लोक प्रहरी ने युवाओं और नागरिकों के विकास की दिशा में स्वास्थ्य मंत्री से क्लब के गठन के लिए की मांग

छत्तीसगढ उजाला : राकेश मेघानी

मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ स्थित भूपेंद्र क्लब की भूमि के लिए लोक प्रहरी रमा शंकर गुप्ता ने भूमि को सुरक्षित करने और भविष्य में कलेक्टर की अध्यक्षता में भूपेंद्र क्लब गठन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रेस्ट हाउस मनेंद्रगढ़ में मुलाकात कर पत्र के माध्यम से मांग की है।

लोक प्रहरी रमा शंकर गुप्ता ने पत्र में बताया है मनेन्द्रगढ़ नगर की धरोहर को सुरक्षित करने और भविष्य में इस क्लब के गठन के मूल लक्ष्य को सुनिश्चित किए जाने के लिए क्लब की भूमि को निहित स्वार्थी भू-माफिया और अतिक्रमकों के चंगुल से मुक्त रखना आवश्यक है। ताकि मनेन्द्रगढ़ नगर की भावी पीढ़ी के युवाओं और नागरिकों को इसका निर्बाध लाभ प्राप्त हो सके।

जनहित के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भविष्य में जनहित की सुरक्षा एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक है कि मनेन्द्रगढ़ नगर के सार्वजनिक उपयोग के लिए रियासत काल से भूमि-स्वामी हक में आबंटित इस भूमि एवं क्लब का प्रबंधन निष्पक्ष, निःस्वार्थ, जनप्रतिनिधिगणों के नियंत्रण में रहे। ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के स्वार्थी तत्वों से सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित रहे जो कि राज्य शासन का भी विधिक एवं नैतिक दायित्व तथा कर्तव्य है।

रमा शंकर गुप्ता ने इस संबंध में सुझाव दिया है कि इस सार्वजनिक सम्पत्ति के प्रबंधन के लिए पदेन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक अस्थायी समिति का गठन किया जाए। जिसमें मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के समस्त वार्ड पार्षद, स्थानीय माननीय सांसद एवं माननीय विधायक के 2-2 प्रतिनिधि (अर्थात् क्षेत्र के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की सरपरस्ती में) को मिलाकर एक समिति गठित की जाए। जो यथाशीघ्र भविष्य की स्थायी व्यवस्था के लिए समिति के गठन का मार्ग प्रशस्त करे। इसके लिए सर्वप्रथम समिति के पंजीयन के लिए समिति का संविधान तैयार कर उसका पंजीयन यह अस्थायी समिति कराए। तत्पश्चात् समिति की निगरानी में समिति के संविधान के अनुसार भविष्य में क्लब की गतिविधियों के संचालन हेतु समिति का गठन होकर क्लब के निर्माण के मूल उद्देश्य के तहत् मनेन्द्रगढ़ के युवाओं और नागरिकों की शारीरिक एवं शैक्षणिक विकास की दिशा में उक्त भूमि पर सर्वसुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम और लाइब्रेरी के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button