सीयू में छात्रों के बीच मारपीट, वीडियो हो रहा प्रसारित, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो मंगलवार का है। मारपीट की शिकायत किसी ने थाने में नहीं की है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी मारपीट की सूचना थाने में नहीं दी गई है।
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को छात्रों के दो समूह के बीच मारपीट हो गई। बताया जाता है कि मामूली बात को लेकर पहले छात्रों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। इसके बाद दोनों ही समूह के छात्र एक-दूसरे की पिटाई करने लगे। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इधर कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मारपीट की जानकारी मिली है। किसी भी पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से भी किसी तरह से मारपीट की सूचना नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को हुई घटना को लेकर प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। इसके अलावा इस घटना की सूचना प्रबंधन की ओर से स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई है। इससे प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।